6 दिवसीय इज्तिमा प्रोग्राम के चलते इन मार्गों पर किया जाएगा रुट डायवर्जन

6 दिवसीय इज्तिमा प्रोग्राम के चलते इन मार्गों पर किया जाएगा रुट डायवर्जन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के बी सिंह के आदेशानुसार इज्तिमा प्रोग्राम को मद्देनजर रखते हुए सभी भारी वाहनो को कल 29 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दिनांक 04.12.18 इज्तिमा समाप्ति तक निम्न मार्गो पर प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। असुविधा से बचने  के लिए इन मार्गों को अपनाए।
भूड चौराहा बुलन्दशहर से अढौली चौराहा बाईपास (सिकन्द्राबाद रोड, इज्तिमा स्थल) की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
गंगेरुआ फ्लाईओवर बुलन्दशहर से सुखलालपुर तिराहा (सिकन्द्राबाद रोड, इज्तिमा स्थल) सिकन्द्राबाद तक सभी भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
सिकन्द्राबाद सुखलालपुर तिराहा से बुलन्दशहर की ओर (इज्तिमा स्थल) गंगेरुआ फ्लाईओवर व भूड चौराहे तक सभी भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।
रुट डायवर्जन मार्गो का विवरण
बुलन्दशहर से दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरुआ से चोला-सिकन्द्राबाद अथवा चोला से ककोड होते हुए जायेगे।
खुर्जा-अलीगढ से दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरुआ से चोला-सिकन्द्राबाद अथवा चोला से ककोड होते हुए जा सकेंगे।
दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा से खुर्जा-अलीगढ को जाने वाले भारी वाहन वाया सिकन्द्राबाद रोड (गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए भूड की तरफ जायेगे।
दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा से बुलन्दशहर-बदायू को जाने वाले भारी वाहन वाया सिकन्द्राबाद रोड (गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे से) गुलावठी से भूड होते हुए शिकारपुर तिराहे की तरफ जायेगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के बी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक डायवर्जन का पालन करें तथा वाहन धीमी गति से चलाएं और वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन न करें। नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Share