ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में जश्न ए आजादी में दिखी भारत छोड़ो आंदोलन की झलक

ग्रेटर नोएडा शहर के ईटा 2 सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को जश्न ए आज़ादी इंडिया क्विज का आयोजन किया गया | जश्न ए आजादी के इस कार्यक्रम में भारत छोड़ो आंदोलन का 77 वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया | जश्न ए आजादी में महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया, जिनकी वजह से इस उत्सव का आयोजन हुआ|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सिद्धार्थ गुप्ता ,प्रोफेसर- एफएमएस,दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जश्न ए आजादी एक ऐसा पर्व है जिसमें किसी भी हिस्सेदार या भागीदार की उम्र उसमें बाधा नहीं बन सकती हर वर्ग के लोग जश्न ए आजादी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं| अन्य मुख्य अतिथियों में डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, श्री संदीप मित्तल , चेयरमैन अल्पाइन पब्लिक स्कूल खुर्जा एवं सहोदया एनसीआर ईस्ट के फॉउन्डिंग मेंबर ,श्रीमती मीणा अग्रवाल ,निदेशक स्कॉलर होम ,श्रीमती वीणा भसीन रिटायर्ड प्रिंसिपल विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और उत्साह वर्धन किया |

एनसीआर की कुल 82 टीमों ने जश्न ए आज़ादी इंडिया क्विज में भाग लिया | जूनियर एवं सीनियर वर्ग से ४ -४ टीम ग्रांडफिनाले में पहुंची और सीनियर वर्ग में सेंट हुड कान्वेंट स्कूल दादरी एवं जूनियर वर्ग में जागरण पब्लिक स्कूल नॉएडा विजेता रहे | शिक्षकों के लिए भी एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे सुनीता कुमारी ,जे पी पब्लिक स्कूल नोएडा
विजेता रही |

अन्य स्कूलों से ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए छात्रों ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि समय-समय पर ऐसी कुछ प्रतियोगिता आयोजित होती रहनी चाहिए,इससे उनका ज्ञान वर्धन होता है |कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली टीम के विद्यार्थियों को भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित फिल्म भी दिखायी गयी |

पूरे कार्यक्रम के दौरान क्विज मास्टर अनिंदिता बासु रॉय,सह क्विज मास्टर औरा गुहा एवं नितेश भसीन आकर्षण का केंद्र रहे | जानी-मानी क्विज मास्टर अनिंदिता बसु रॉय ने होनहार विद्यार्थियों को क्विज के टिप्स दिए और प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को सम्मानित किया| इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय, निदेशक डॉक्टर रोया सिंह सहित स्कूल के शिक्षक गण व छात्र मौजूद रहे|

Share