“कैलाश हेल्थ कार्ड” योजना की हुई शुरुआत, जानें कौन लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22/05/2022): ग्रेटर नोएडा में स्थित कैलाश अस्पताल में गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए उल्लेखनीय योजना की शुरुआत हुई। इन सभी परिवारों के लिए “कैलाश हेल्थ कार्ड” योजना का शुभारंभ हुआ। कैलाश हेल्थ कार्ड योजना का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा किया गया।

योजना का शुभारंभ करते हुए डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कैलाश अस्पताल पिछले 36 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। और 22 वर्षों से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं रहा है।

आगे उन्होंने कैलाश हेल्थ कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैलाश हेल्थ कार्ड के माध्यम से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही सम्मान और पहचान भी मिलेगी। इस दौरान लगभग 150 लोगों को यह कार्ड दिए गए। जिसमें कई जरूरतमंद लोग, सम्मानित व्यक्ति और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और ग्राम प्रधान शामिल हैं।

जानें कार्ड लाभार्थियों को क्या-क्या सुविधा दी जाएगी

•10 किलोमीटर तक रोगियों को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा दी जाएगी।
•जरूरतमंद लोगों को आरडब्ल्यूए के कहने पर 25 किलोमीटर तक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई जाएगी।
• एक हजार रुपए तक की जाँच सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
• 500 रुपये से अधिक की दवाई खरीदने पर मुफ्त होमेडेलीवेरी की सुविधा दी जाएगी।

•पहले फिजियोथेरेपी सत्र पर 50% की छूट, ओपीडी – परामर्श, लैब और डायग्नोस्टिक सेवाओं पर 20% की छूट दी जाएगी।
•आईपीडी – रूम, लैब और डायग्नोस्टिक पर 15% की छूट, स्वास्थ्य जांच पैकेजों पर अतिरिक्त 10% की छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि कैलाश हेल्थ कार्ड एक साल के लिए मान्य होगा, एक साल के बाद इसे पुनः रिन्युअल कराया जा सकता है।

जानें किन सुविधाओं से लैश है कैलाश अस्पताल

कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा का एक बहु-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। जिसमें एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशियलिटी की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रौद्योगिकी और अत्याधुनिक तकनीक से लैश सुविधा उपलब्ध है। चिकित्सा उत्कृष्टता के लिए यह उच्च प्रशिक्षित चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम द्वारा आपको आरामदायक एवं अनुकूलित वातावरण एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है।

आपको बता दें कि यह अस्पताल ना केवल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है बल्कि एक स्वस्थ समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

बता दें कि कैलाश अस्पताल के कुल 9 यूनिट है। जिसमें 7 एलोपैथी और 2 नेचुरोपैथी अस्पताल शामिल हैं। जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर, खुर्जा और देहरादून आदि जगहों पर है ।

“कैलाश हेल्थ कार्ड” योजना के शुभारंभ के दौरान फेडरेशन आरडब्लूए के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान और कैलाश अस्पताल की पूरी डाक्टरों की टीम उपस्थित रही।।

इस कार्यक्रम में कैलाश ग्रुप के निदेशक दिनेश शर्मा, एम एस नितिन श्रीवास्तव बी के शर्मा, सुशील शर्मा, राज शर्मा, अरनिका मैम, सुभाष शर्मा, रोशन, पूनम गुप्ता, डा० उमाशंकर, डा० आलोक, डा० संचिता विश्वास, डा० बेदी, डा० प्रमिला, डा० उर्वशी गोजा, डा० विधि, डा० आकाँक्षा और देवेंद्र टाईगर, दीपक भाटी, कैलाश भाटी, विनोद प्रधान, आलोक, राजेंद्र प्रधान इलाबास, विनोद प्रधान सहदरा, हरीश्याम, अमित पहलवान, दिनेश भाटी, जीतेन्द्र, बेगराज भाटी, शेरसिंह भाटी, आलोक नागर, कृष्ण कान्त, अमित प्रभात, आर० पी० एस० यादव, रणजीत, राजेश भाटी, शतीश शर्मा, कर्मवीर फौजी, भगवत प्रशाद शर्मा आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Share