Rozgar Mela at Balak Inter College Greater Noida

18 मई 2017 को बालक इंटर कालेज विसरख में लगेगा रोजगार मेला, 25 कम्पनी लेगी भाग
गौतमबुद्धनगर 11 मई, 2017
जिला बेरोजगार सहायता अधिकारी शिवललित सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनउ के कुशल नेतृत्व में जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आगामी 18 मई 2017 को गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज विसरख में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।
उन्होनें बताया कि आयोजित होने वाले बेरोजगार मेले में 25 कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेगें। भाग लेने वाली कम्पनियों के माध्यम से हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, स्नातक, स्नाकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेकनिक की परीक्षा उर्त्तीण अभ्यार्थियों के लिये रिक्त्यिॉ प्राप्त हुई है। आयोजित होने वाले मेले में सम्बन्धित योग्यता के अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो और उनके द्वारा विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराने के उपरान्त ही मेले में भाग लिया जा सकेगा। जिला बेरोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 मई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को सुबह 10 बजे गौतमबुद्ध बालक इंटर कालेज पहुॅचना होगा और अपने शैक्षिक मूल प्रमाण भी साथ लाने होगे। उन्होने जनसामान्य का आहवान किया है कि यदि इस सम्बन्ध में किसी को अधिकतम जानकारी प्राप्त करनी हो दादरी रोड़ सूरजपुर में उनके कार्यालय में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।

Share