रबुपुरा में दिखा तेंदुआ ग्रामीणों ने की फ ायरिंग

फलैदा गांव में शनिवार रात ग्रामीणों ने फिर तेंदुआ देखने का दावा किया। जंगल की तरफ से गांव में घुसने की तेंदुआ कोशिश कर रहा था। इसी बीच किसी की नजर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग घर बंद कर छतों पर चढ़ गए। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग की तो तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग ने कोई इंतजाम नहीं किया।

फलैदा गांव के लोग पिछले 8 दिनों से तेंदुआ देखने का दावा कर रहे हैं। वन विभाग के कार्यालय में ग्रामीणों ने पहुंचकर शुक्रवार को शिकायत भी किया था। विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पिंजरा और जाल आदि लगवाए जाएंगे। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार रात फिर कुछ लोगों ने गांव के बाहर तेंदुए को देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर कई ग्रामीण छतों पर चढ़ गए और हवाई फायरिंग शुरू की। फायरिंग की आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल में भाग गया।

Share