ओला-ऊबर की तरह बुक होंगी सरकारी ऐम्बुलेंस

सरकारी ऐम्बुलेंस अब ऐप बेस्ड कैब ओला-ऊबर की तर्ज पर काम करेंगी। जरूरत पड़ने पर जैसे ही कोई ऐम्बुलेंस बुलाने के लिए 102 या 108 नंबर पर कॉल करेगा, उसके पास एक मेसेज आएगा। इसमें ऐम्बुलेंस का नंबर, ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर होगा। इससे ड्राइवर से बात कर उसकी लोकेशन पता की जा सकेगी। ड्राइवर भी उस व्यक्ति की लोकेशन देख सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस तरह महज 13 मिनट में ऐम्बुलेंस आपके पास पहुंच जाएगी।

ऐम्बुलेंस प्रोग्राम ऑफिसर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि सभी वाहनों में बायोमीट्रिक डिवाइस लगाई गई है। इससे हमेशा यह जानकारी रहेगी कि कौन सा ड्राइवर किस ऐम्बुलेंस में है। इन सभी को स्मार्टफोन भी दिए गए हैं। इसमें मौजूद सॉफ्टवेयर के जरिए ड्राइवर के पास मेसेज आएगा कि मरीज को लेने कहां जाना है। इसमें मरीज की लोकेशन और फोन नंबर भी मिल जाएगा।

Share