टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 नवंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बीटा-2, थाना इकोटेक-1 और नॉरकोटिक्स टीम के संयुक्त अभियान में आरोपी के कब्जे से 2.070 किलो गांजा, 163.4 ग्राम ओजी (कैनाबिस), और खेती से जुड़े कई रसायन, खाद, बीज तथा उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान राहुल चौधरी (पुत्र स्वर्गीय समर सिंह चौधरी) के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार, 12 नवंबर को बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा, साद मिया खान ने बताया कि आरोपी राहुल चौधरी एक शिक्षित और इंटरनेट का अच्छा जानकार व्यक्ति है। उसने सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से कैनाबिस की खेती करना सीखा और विदेशी वेबसाइट “सीड्समैन” से बीजों का आर्डर किया। पे-पल ऐप के माध्यम से लेन-देन कर उसने कैनाबिस के बीज मंगवाए। इसके बाद, उसने अपने फ्लैट में एयर कंडीशनर और फुल स्पैक्ट्रम लाइट्स की मदद से गांजे के पौधों की खेती की।
आरोपी के अनुसार, एक पौधे की लागत लगभग 5,000 से 7,000 रुपये आती थी, और उससे 30 से 40 ग्राम ओजी (कैनाबिस) प्राप्त होता था, जिसकी बाजार में कीमत 60,000 से 80,000 रुपये तक होती थी। आरोपी डार्क वेब के माध्यम से इन अवैध उत्पादों को आपूर्ति करता था, जिससे वह भारी मुनाफा कमाता था।
बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से निम्नलिखित सामान बरामद किए हैं:
अवैध गांजा (2.070 किलोग्राम)
ओजी (163.4 ग्राम)
विभिन्न कीटनाशक और रासायनिक खाद (जैसे नीमटा, कोहिनूर ह्यूमिक एसिड, समपूर्ण लिक्विड फर्टिलाइज़र आदि)
इलेक्ट्रॉनिक वजन तोलने के उपकरण
कैनाबिस पौधों के लिए उपयोग किए गए विभिन्न उपकरण (स्प्रे बोतल, गमले आदि)
हुक्का पाइप और स्मोकिंग उपकरण
पुलिस कार्रवाई पर डीसीपी का बयान:
डीसीपी साद मिया खान ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस और नॉरकोटिक्स टीम की संयुक्त कोशिशों का परिणाम है। आरोपी द्वारा अवैध तरीके से कैनाबिस की खेती करना और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बेचना एक गंभीर अपराध है। पुलिस इस तरह के अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए अभियान जारी रखेगी।
इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने एक बड़ी अवैध गांजा सप्लाई चेन को तोड़ा है, जिससे इस तरह के मादक पदार्थों की आपूर्ति पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।