आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से रोटरी साहिबाबाद ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में रोटरी साहिबाबाद ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि श्री कुमार विनीत, ए.डी.एम. (ई), गोत्मबुद्ध नगर एवं श्री राकेश शर्मा, वी.पी.-एच.आर. ने रक्तदान शिवर का उदघाटन रिबन काट कर किया। रक्त दान शिविर का आयोजन लाइब्रेरी केंन्द्रीय स्थान पर किया गया जिसमें डा. विनीत कंसल, निदेशक, आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, डा0 संजय यादव, डीन स्टूडेन्टस वैल्फेयर, विभागों के प्रमुख, अध्यपाकगण एवं विभिन्न विभागों के 250 से अधिक छात्रों ने रक्तदान किया। रक्तदान करके हम जीवन बचा सकते है क्योंकि खून धर्म, रंग रूप कुछ नहीं जानता, रक्त का योगदान करना अपने आप में बहुत बडा योगदान है। यह बहुत बड़ी बात है यदि कोई व्यक्ति जरूरत मंद को खून दे। अपने परिजनों रिस्तेदारों को रक्त देना तो मामुली है पर किसी एसे व्यक्ति को रक्त डोनेट करना जिसे हम नहीं जानते हो अलग ही अनुभव प्रदान करता है। श्री कुमार विनीत जी ने बताया की हम दूसरों की जिंदगी के बारे में सोचें व रक्त दान करें। इस कैम्प से छात्रों ने अपने नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए बडे उत्साह से रक्त दान किया। इसके उपरांत सभी डोनर्स को प्रशंसा प्रमाणपत्र, रिफ्ररेसमेन्ट एवं रक्तदान करने का समृति चिन्ह रोटरी नोएडा ब्लड बैंक की ओर से दिये गये। अंत में रक्तदान शिविर के संयोजक श्री अभीषेक शिवहरे (वक्ता, सी.एस.ई. विभाग) ने सभी सहभागियों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।