जिम्स में 8 वर्षों से चली आ रही समस्या का जल्द होगा समाधान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/06/2022): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की 8 वर्षों से चली आ रही बेसमेंट में पानी भरने की समस्या जल्द दूर होगी।

बता दें कि जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग सर्विसेज ( सीएंडडीएस ) ने जिम्स के बेसमेंट्स को दुरुस्त करने की इच्छा जताई है। इसे लेकर जिम्स ने प्रशासन के साथ बैठक कर रिपोर्ट सौंपी है। इसे दुरुस्त करने में 23 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। कंपनी का चयन होते ही दो महीने में कार्य पूरा हो जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2015 में जब से जिम्स का निर्माण हुआ था उसके बाद के दिनों से ही बेसमेंट में पानी भरने की समस्या शुरू हो गई थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 530 करोड रुपये से अधिक खर्च कर इसका निर्माण कराया था।

अभी हाल ही में अप्रैल में मुख्य सचिव बनने के बाद स्थापना दिवस पर आए दुर्गा शंकर शर्मा ने इस मामले को संज्ञान लेकर जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया था। इस समस्या को दुरुस्त कराने में 23 करोड रूपये खर्च होंगे।

Share