जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर ने आगामी चुनाव से सम्बंधित शिकायत करने हेतु जारी किया टॉल फ्री नंबर

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (22/01/2022): डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कार्यवाही जारी जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से डिजिटल स्तर पर किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उनके सहयोगी अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी की जा रही है।

जारी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर एवं मतदाताओं की समस्त समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 का किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद के समस्त मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उनके सहायक नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा जनपद के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कार्य करते हुए विभिन्न जानकारी मतदाताओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

ताकि जनपद के सभी मतदाता जागरूक होकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का निर्भीक होकर प्रयोग कर सकें।

स्वीप कार्यक्रम की टीम के अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी तैयार की गई है जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से जनपद के समस्त नागरिकको भेजा जा रहा है जिसका लाभ उठाकर सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में किसी प्रकार की समस्या एवं शिकायत के संबंध में जारी टोल फ्री नंबर का लाभ उठाकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

Share