आईपीएस राजेन्द्र कुमार मीणा को बतौर पुलिस प्रेक्षक किया गया नियुक्त

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (22/01/2022): डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को शांतिपूर्वक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सभी मतदाता अपने मत का करें प्रयोग, पुलिस प्रेक्षक किए गए नियुक्त जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजेंद्र कुमार मीणा आईपीएस को पुलिस प्रेक्षक किया गया नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राजेंद्र कुमार मीणा आईपीएस को पुलिस प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

पुलिस प्रेक्षक श्री मीणा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में प्रवास कर रहे हैं। उनका मोबाइल नंबर 9289 766224 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने एवं सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें इस उद्देश्य से चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग की मंशा के अनुरूप पर्यवेक्षण का कार्य किया जाएगा। जिसके आधार पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में यदि किसी प्रकार की समस्या एवं शिकायत होने पर पुलिस प्रेक्षक को अवगत कराया जा सकता है।

Share