ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा आज सेक्टर बीटा वन मे सीवर व ड्रेन में डेंगू लारवा ख़त्म करने के लिए दवाई का छिड़काव किया गया और बर्केलो टेबलेट लारवा को ख़त्म करने लिए कूलर में दवाई डाली गई, जिससे मच्छर पैदा न हो सके। प्राधिकरण के द्वारा भेजे गए व्यक्ति ने कहा कि जिस मकान मे कूलर लगे हुए है, उन कूलर के पानी को हफ़्ते में एक बार जरुर साफ़ किया जाए, जिससे लारवा न हो सके कुछ कूलरो में लारवा पाया गया इस लिये समय से पानी बदलते रहना आवश्यक हैं।
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कहा कि ऐसे मौसम में अपने मकानों के आस पास सफ़ाई रखे जिससे मच्छर पैदा ना हो सके। हम सिनीयर मैनेजर विकास का ओर सर्वेस का हार्दिक धन्यवाद करते है जिन्होंने सेक्टर में लारवा को ख़त्म करने के लिए अपनी टीम को सेक्टरो में समय समय पर अपना सहयोग करते रहते है।