दनकौर में बंदरो का आतंक हुआ कायम ,लोगो का घर से निकलना हुआ मुश्किल

गौतमबुद्ध नगर : आजकल दनकौर सिटी के अंदर लोगो का डर के कारण घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है क्योकि यहाँ पर बंदरो का आतंक कायम हो चूका है और लोगो की शिकायत के बावजूद नगर पंचायत के अफसर ध्यान नहीं दे रहे है। लोगों का कहना है कि यहां बंदर के खौफ से बच्चे और बुजुर्ग अपनी छत पर भी नही चढ़ते। उनका कहना है कि नगर पंचायत के अफसर शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं। दनकौर सिटी में स्थित सब्जी मंडी, लंबा बाजार, टीन का बाजार, झाझर अड्डा, बस अड्डा, बीएल चौक, दीनदयाल चौराहा, धनौरी रोड और टीचर कॉलोनी समेत कई जगहों पर बंदरों का आतंक है। बल्कि दनकौर कोतवाली में भी बंदरों के खौफ से पुलिसकर्मी और फरियादी डरे रहते हैं। सिटी निवासी राजू उपाध्याय, नवीन शर्मा और विनोद ने बताया कि बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। साथ ही करीब 1 साल पहले यहां बंदरो के हमले से बुजुर्ग खुशीराम की भी मौत हो चुकी है.

Share