CRICKET LEAGUE MATCH FOR UNDER 14 AT GREATER NOIDA

Shared – दिल्ली एनसीआर में आईपीएल की तर्ज पर हो रहे लीग में पहली बार पिंक बॉल से अंडर-14 गौतमबुद्धनगर क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। लीग का उदद्याटन जीबीयू के क्रिकेट ग्राउंड पर एक सितंबर को होगा। फाइनल मैच 2 अक्टूबर को जीबीयू के ग्राउंड पर खेला जाएगा। लीग में 5 टीम हिस्सा ले रही है। दादरी दंबंग, बिसरख रॉयल्स, द्रोण दनकौर, नोएडा ग्रीन, ग्रेनो ग्लोबल्स की फ्रेंचाइजी दी जा चुकी है। लीग में एक टीम को 8 मैच खेलने को मिलेंगे। लीग के मैच ग्रेनो वेस्ट स्थित क्रिकेट ग्राउंड, एस्टर पब्लिक स्कूल, जीबीयू के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने है। गौतमबुद्धनगर क्रिकेट लीग के चेयरमैन कैलाश भाटी व प्रेसीडेंट देवेंद्र नागर ने बताया कि सभी मैच 50-50 ओवर के होंगे। लीग के महासचिव गौरव भाटी ने बताया कि मैन ऑफ दा सीरिज का खिताब हासिल करने वाले प्लेयर्स को शील्ड व स्पोटर्स किट, बेस्ट बैट्समैन को शील्ड व बल्ला, बेस्ट बॉलर्स को शील्ड व जूते दिए जाएगे। क्रिकेट लीग के उपाध्यक्ष सुशील पंडित ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के स्थानों के नाम पर ही टीमों का नाम रखा गया है ताकि क्रिकेट जगत में जिले का नाम हो । इस मौके पर जी आर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन विक्रांत नागर भी मौजूद रहे ।

Share