ग्रेटर नॉएडा से हरिद्वार के लिए स्केटिंग काँवर लेने के लिए ग्रेनो के स्केटरस डेल्टा 2 एस्टर स्कूल से शाम को 5 बजे रवाना होंगे ।
ये सभी काँवरिया स्केट करते हए ही हरिद्वार से ग्रेटर नॉएडा तक आएँगे , स्केटिंग काँवर की शुरुआत 2007 में हुई थी
जो 2015 तक लगातार आती है ।
इस बार इस स्केटिंग कांवड़ियों के सदस्य इस प्रकार है
१-रजनीकान्त ठाकुर ( मेरठ )
२- अनुज भाटी (कैलाश पर गाँव )
३- चरण सिंह ( बिरोणडंडी गाँव )
४- अंशुल बैसला ( एस्टर पब्लिक स्कूल )
५- धर्मेन्द्र कुमार ( धर्म पब्लिक स्कूल )
६- दीपक कुमार ( धर्म पब्लिक स्कूल)
७- देवेश कुमार ( एस्टर पब्लिक स्कूल )
८ – शुभम शर्मा (एसेंट पब्लिक स्कूल )
९- स्पर्श राणा ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल )
१० – तुषार भाटिया ( सेण्ट हुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी )
ये सभी स्केटरस राज्य , राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है ।
रोलर स्केटिंग काँवर 31 जुलाई को वापस लौटेगी । और सभी स्केटरस गामा १ के गौरीशंकर मंदिर की परिक्रमा कर सफ़र का समापन किया ।