2019 तक कर्ज मुक्त होगा यमुना प्राधिकरण

ग्रेटर नॉएडा- यमुना प्राधिकरण पिछले कई साल से कर्ज के बोझ में डूबा हुआ था, गेर्टर नॉएडा प्राधिकरण पर लगभग 3556 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज था जो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था। और प्राधिकरण कर्ज के बोझ को कम करने के लिए काफी प्रयास भी कर रहा है। और आखिरकार यमुना प्राधिकरण ने चालू वित् वर्ष में 12 सौ करोड़ रुपये का कर्ज कम किया है और प्राधिकरण का लक्ष्य है की 2019 तक पूरा कर्ज मुक्त हो जाए।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ, डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया की प्राधिकरण पर पर मार्च में 3556 करोड़ रुपये का कर्ज था , और अक्टूबर में कर्ज घटकर 2358 करोड़ पर आ गयी है। आवंटियों से बकाया वसूली के साथ विभिन योजनाओ में भूखंड आवंटन से प्राधिकरण ने रकम एकत्र का बेंको का कर्ज चुकाया है। और 21 हज़ार भूखंड योजना के आवंटियों से प्राधिकरण को काफी रकम मिली है। इसके बावजूद प्राधिकरण मार्च 2018 तक दो हज़ार करोड़ रुपये व् 2019 तक इससे पूरी तरह से मुक्त का लक्ष्य बनाकर काम कर रहा है.

Share