आशीष केडिया
सौरभ श्रीवास्तव
देश के नामचीन कलाकारों द्वारा मंचित की जा रही अद्भुत सम्पूर्ण रामलीला का दर्शन करने आज जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भी पहुंचे।
उन्होंने महाराज सुशील गोस्वामी के उत्कृष्ट निर्देशन में आयोजित हो रही इस रामलीला की भरपूर प्रशंशा की मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजन कमेटी के सदस्यों का आभार जताया ।
ग्रेटर नोएडा निवासियों के लिए प्रतिदिन सम्पूर्ण रामायण का मंचन एक अद्भुत एवं अनोखा अनुभव है और इसका मंचन देखने रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है।
राम वनगमन लीला के दौरान, "राम नाम पतवार बना कर जीवन नैया खेता चल", के भजन पर कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का भाव विभोर कर दिया ।
धार्मिक रामलीला में मेला स्थल पर लीला देखने आने वाले बच्चों के लिए अनेक प्रकार के झूलों की व्यवस्था भी की गई है साथ ही खान पान के लिए विभिन्न व्यंजन भी उपलब्ध है ।
आज इस लीला का मंचन देखने दादरी विधायक तेजपाल नागर, इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राकेश कुमार समेत, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी समेत अनेक विशिष्ट अतिथि भी पहुंचे ।
इस अवसर पर आनंद भाटी शेरसिंह भाटी, अजय नागर, ममता तिवारी, राजकुमार नागर, ईलमसिंह ,ब्रजपाल नागर, चैनपाल प्रधान, बालकिसन शफीपुर, सुशील नागर, मनवीर नागर, देवेश चौधरी, सुभाष भाटी, धर्मेंद्र भाटी, राकेश नागर, प्रदीप पण्डित, गजेंद्र दत्त, महेश शर्मा बदोली नीलम यादव, अर्चना शर्मा ,शांति, पिंकी आदि लोग भी उपस्थित रहे ।