आशीष केडिया
सावन का महीना शुरू होते ही हरिद्वार से निकलने वाले सब रास्ते कांवरियों के समूह से पट जाते है। श्रद्धा और उल्लास के इस पर्व को मानाने का तरीका भी शिव-भोले जितना ही अनूठा है। हर भक्त अपने अलग-अलग अंदाज से भोले भंडारी को जल अर्पण कर रिझाने की कोशिश करता है। ऐसा ही अनूठा और मॉडर्न कांवड़िया समूह है ग्रेटर नॉएडा शहर की रोलर स्केटिंग काँवर टीम।
गौतमबुद्ध नगर की रोलर स्केटिंग काँवर टीम 17 जुलाई शाम डेल्टा 3 से रवाना होगी । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रेटर नॉएडा के राष्ट्रीय , अन्तराष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी हरिद्वार की पौड़ी से गंगा जल लेकर स्केटिंग करते हुए गामा 1 स्थित गौरी शंकर मन्दिर में शिव भगवान को अर्पित करेंगे।
इस टीम का नेतृत्व गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रजनीकान्त ठाकुर करते है ।
इस स्केटिंग काँवर की शुरुआत 2007 में हुई थी जो समय के साथ एक परम्परा बन गयी है जिसमें श्रद्धापूर्वक स्केटिंग भोले " गंगा बचाओ , गाय बचाओ , देश बचाओ " का संदेश देते हुए आते है। इस बार भी इसी संदेश के साथ सभी हाईटेक काँवरिया 19 जुलाई को गंगाजल हर की पौड़ी से उठाकर अपना सफ़र शुरू करेंगे और लगभग 225 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए 21 की सुबह ग्रेटर नॉएडा पहुँचेंगे ।
स्केटिंग कांवड़ियों के समूह में कान्हा अग्रवाल ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ), स्पर्श राणा ( उर्शु लाईन कॉन्वेंट स्कूल ),कार्तिकेय त्यागी ( एस्टर पब्लिक स्कूल ), अंशुल त्यागी ( एस्टर पब्लिक स्कूल), मिलिन्द शर्मा ( समसारा वर्ल्ड स्कूल ), धर्मेन्द्र कुमार ( धर्म पब्लिक स्कूल ), आकाश रावल ( होली पब्लिक स्कूल ), अनुज रावल ( होली पब्लिक स्कूल ), आशीष भाटी ( एस्टर पब्लिक स्कूल ), चरण सिंह ( गाँव बिरोण्डड्डी ), राहुल भाटी ( गाँव गिरधरपुर ), तरुण उपाध्याय ( गाँव दूदू पुर ), अनुज भाटी ( गाँव कैलाश पुर ) और रजनीकान्त ठाकुर ( टीम कोच ) शामिल हैं।