एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों की रोकथाम के लिए 5 अतिरिक्त QRT की तैनाती

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 नवंबर, 2024): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए अच्छी पहल की। यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने और घायलों को तुरंत मदद देने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पांच अतिरिक्त क्विक रिस्पांस टीम तैनात की जाएंगी। इन तीनों प्रमुख मार्गों पर कोहरे के दौरान वाहन गति सीमा कम करने पर भी विचार किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण इन एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो जाता है।

जानकारी के लिए बता दे कि बीते रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी डॉ.विशाखा त्रिपाठी की जान चली गई। वे दिल्ली जा रही थीं। इस हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों मार्गों पर क्यूआरटी तैनात करने का निर्णय लिया है।

एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल होंगे तैनात

प्रत्येक क्यूआरटी में एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल होंगे। जो एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट तक लगातार भ्रमण करेंगे। हादसे की सूचना मिलने पर क्यूआरटी फौरन घटनास्थल पर पहुंचेंगी और घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराएंगी। इसके अलावा क्यूआरटी की एंबुलेंस से संपर्क भी रहेगा। जिससे घायल व्यक्तियों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share