टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (26 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक रेलवे अधिकारी को साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर 30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित अधिकारी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की।
पीड़ित रेलवे अधिकारी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी जानकारी थी। उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो जालसाजों ने उन्हें शेयर बाजार के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर मोटा मुनाफा कमाने का लाभ बताया।
उन्होंने बताया कि जालसाजों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया और ऑनलाइन क्लास देकर प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। रोजाना 10 से 20 फीसदी मुनाफा कमाने लगे। ग्रुप में स्क्रीन शॉट के जरिए लोगों के रिव्यू भी शेयर किए गए। रोजाना 10-20 फीसदी मुनाफा होने का विश्वास होने लगा। कंपनी के एप पर अकाउंट भी खुलवा दिया।
पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 20 बार में 30 लाख रुपये की रकम जालसाजों के बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने कुछ पैसे निकालने चाहे, लेकिन निकासी के लिए टैक्स के तौर पर अतिरिक्त पैसे मांगे गए। जब रेलवे अधिकारी को ठगी का अहसास हुआ तो जालसाजों ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने बैंक खातों के अलावा जालसाजों के बैंक खातों, एप, एप पर खोले गए खातों आदि से जुड़ी जानकारी साझा की। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।