दादरी विधायक तेजपाल नागर ने रैन बसेरा का किया शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 नवंबर, 2024): ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने प्राधिकरण के अधिकारियों को रैन बसेरा बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 4 एवं 7 के अधिकारियो के द्वारा ग्रेटर नोएडा परी चौक के पास, P- 3 बारात घर, जिम्स हॉस्पिटल के सामने रैन बसेरा स्थापित करवाया गया, जिसका शुभारंभ नारियल फोड़कर व रिबन काटकर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह एवं जिम्स हॉस्पिटल के निदेशक सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने आश्वासन दिया है कि शहर में कोई भी असहाय गरीब व्यक्ति रोड पर ठंड में नहीं रहना चाहिए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है तो उसको रैन बसेरों में शहरवासी पहुंचाने की कृप्या करें। ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह रैन बसेरा बनाए गये हैं- परी चौक पिंक टॉयलेट के पास, जिम्स हॉस्पिटल कासना, पी 3 बरात घर,डेल्टा टू बरात घर, इकोटेक 3 के पास है।

प्राधिकरण के सीईओ, एसीईओ वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम, मैनेजर अभिषेक, सहायक प्रबंधक हरेन्द्र सिंह के साथ एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी, राजू पंडित, राजू भाटी, RWA अध्यक्ष P3 सुरेंद्र शर्मा, परितोष भाटी, एम डी शर्मा, टक्निकल संतराम भाटी, सुंदर कसाना नाइट सेंटर रैन बसेरा में असहाय लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था कराने में अपना योगदान दिया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share