नोएडा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण में घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

 

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (3 नवंबर, 2024): नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण में बड़ा घोटाला सामने आया है। नंगला हुकम सिंह गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ व्यक्तियों ने पटवारी के साथ मिलकर अवैध रूप से अपनी जमीन पर मकान बना लिए हैं, ताकि अधिक मुआवजा प्राप्त किया जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की कई बार शिकायत की, लेकिन पटवारी की मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामले को पहुंचाया है।

एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि गांव के चार लोगों ने भूमि अधिग्रहण से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एक स्थानीय पटवारी के साथ मिलकर अपने खेत में अवैध निर्माण करते हुए दो मंजिला मकान बनवाया है। इस अवैध निर्माण का मुआवजा लगभग 20 करोड़ रुपये का है, जिससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान होने की संभावना है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से उन्हें न्याय मिलेगा।।

Share