जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज, 3 हजार भाई-बहन मिले

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 नवंबर 2024): आज रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में भाई दूज का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लगभग तीन हजार महिलाएं अपने कैदी भाइयों से मिलीं, जिससे उनकी आंखों में आंसू छलक उठे।

जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कारागार मंत्री के आदेशानुसार, इस वर्ष भी भाई दूज के अवसर पर बंदियों के टीका और पूजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। महिला मुलाकाती बहनों ने अपने भाइयों की दीर्घ आयु की कामना करते हुए उनका टीका किया।

इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा चाय, बिस्कुट और पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कारागार में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 45 पुलिस अधिकारी और डेढ़ सेक्शन पी.ए.सी. तैनात की गई थी, ताकि सभी मुलाकातियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके।

कारागार प्रशासन ने मुलाकातियों की सुविधा के लिए टेंट, दरी, कुर्सियां और साफ-सफाई की व्यवस्था भी की थी। इस पावन अवसर पर लगभग 3075 महिला मुलाकाती और बच्चों ने अपने भाइयों के साथ भाई दूज मनाया, जो पूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

इस मौके पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल राजीव कुमार सिंह, उपजेलर रामप्रकाश शुक्ला, सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सदस्य भी मौजूद रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share