आई0टी0एस0 काॅलेज मुरादनगर में बाॅयोटेक्नोलाॅजी विभाग के द्वारा वेबिनार का आयोजन.

आई0टी0एस0 काॅलेज मुरादनगर में बाॅयोटेक्नोलाॅजी विभाग नेेे दिनांक 15 अप्रैल, 2020 को श्एनवायरमेन्ट तथा बाॅयोटेक्नोलाॅजीश् विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि समस्त देश कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से ग्रसित है। जिसके कारण विद्यार्थी काॅलेज नही आ सकते, परन्तु समूह के चेयरमैन माननीय डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा जी तथा वाईस चेयरमैन माननीय श्री आर्पित चड्ढा जी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए ई0क्लास तथा वेबीनार के आयोजन करने का निर्णय लिया ताकि छात्रो को शिक्षा संबधी कोई हानि नही हो। आई0टी0एस0 समूह सदैव से ही समयानुसार तथा परिस्थति अनुसार निर्णय लेने के लिए प्रसिद्ध है। इसी क्रम में वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी के निर्णय के अनुसार समस्त फैक्लटी, स्काईप/जूम एप पर ई0क्लास ले रहे है तथा दूरस्थ बैठे अनेक शिक्षाविद/ज्ञानी जनो से इसी सिस्टम के द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन कराया जा रहा है। वातावरण तथा मानव का सीधा संबन्ध है, वातावरण प्रदूषण एक ज्वलंत समस्या है जिससे मानव स्वास्थ सीधा प्रभावित होता है, प्रदूषण को समाप्त करने मे बाॅयोटेक्नोलाॅजी तकनिकों का प्रयोग श्रेष्ठतम उपाय है। इसी विषय पर वक्ता, कोडोन बाॅयोटेक की मेनेजिंग डायरेक्टर, बाॅयोटेक्नोलाॅजी विषय की ज्ञाता श्रीमति डाॅ0 तृप्ति भटनागर ने बताया कि बाॅयोटेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर वातावरण में उपस्थित हानिकारक अवयवो को आसानी से दूर किया जा सकता है तथा दूषित अवस्था का निवारण संभव हो सकता है। कार्यक्रम मे उपस्थित विद्यार्थियों की सहभागिता तथा विषय की उत्सुकता सराहनीय रही थी, तथा श्रीमति डाॅ0 तृप्ति भटनागर ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये समस्त प्रश्नों/जिज्ञासकों का उत्तर अत्यन्त सरल भाषा में दिया। इस कार्यक्रम में हमारे विद्यार्थीगण बनारस, गंगोह, बिहार के अनेक जिलो मे बैठकर घर पर ही ज्ञानार्जन कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयेजन डाॅ0 पल्लवी मित्तल ने किया तथा इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे प्रधानाचार्य, डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने वक्ता महोदया को धन्यवाद दिया।

Share