टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 अक्टूबर 2024): Indian Industries Association (IIA), Greater Noida Chapter ने बुधवार, 23 अक्टूबर को भव्य दीपावली उत्सव 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और IIA के नेशनल चेयरमैन नीरज सिंघल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन IIA की टीम ने किया, जिसमें उद्योगपतियों और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
विकास और प्रगति की ओर अग्रसर
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए ग्रेटर नोएडा और जेवर के आर्थिक विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा, “2017 के बाद से जेवर ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, और आज यहां निवेशकों के लिए असीम संभावनाएं हैं। जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में उद्योगों के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा और इस क्षेत्र को देश-विदेश में नई पहचान मिलेगी।”
धीरेन्द्र सिंह ने IIA द्वारा उठाई गई लीज लैंड की समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया और कहा कि वे इसे शासन तक पहुंचाएंगे ताकि उद्यमियों को हर संभव सहायता मिल सके।
बिजली समस्याओं का समाधान
NPCL के जनरल मैनेजर सारनाथ गांगुली ने औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर NPCL की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि IIA की मांग पर औद्योगिक क्षेत्रों में अंडरग्राउंड बिजली लाइनों पर काम शुरू हो चुका है। “हमारे नए प्लान के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाएगा ताकि उद्योग अपने काम आसानी से कर सकें,” गांगुली ने कहा।
IIA का उद्देश्य: नेटवर्किंग और सहयोग
IIA के नेशनल चेयरमैन नीरज सिंघल ने उद्योगों को आपसी सहयोग और नेटवर्किंग के माध्यम से बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि छोटे से मीडियम स्तर के उद्योगों को 50 करोड़ से 250 करोड़ के टर्नओवर तक ले जाएं। उद्यमियों को एकजुट होकर नए तरीकों से काम करना चाहिए, जिससे एक-दूसरे के व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके।”
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा
IIA चेयरमैन राकेश बंसल ने बताया कि इस दीपावली उत्सव का आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाने और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में खानपान, गीत-संगीत के साथ स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिन्हें प्रतिभागियों ने सराहा।
इस अवसर पर IIA मंडल चेयरमैन बी आर भाटी, चेयरमैन राकेश बंसल, विशारद गौतम, ज़े रहमान, सबरजीत, मनोज सरधना, एडी पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने उद्यमियों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर चर्चा के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।