टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 अक्टूबर, 2024): Indian Industries Association (IIA), Greater Noida Chapter ने 23 अक्टूबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में दीपावली उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और IIA के नेशनल चेयरमैन नीरज सिंघल शामिल हुए। कार्यक्रम में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के जनरल मैनेजर सारनाथ गांगुली भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति को लेकर योजनाओं और सुधारों पर प्रकाश डाला।
दीपावली की पूर्व संध्या पर सारनाथ गांगुली ने कहा, “दीपावली प्रकाश का उत्सव है, और इसके लिए सुचारू बिजली सप्लाई आवश्यक है। पिछले कुछ वर्षों में NPCL की टीम ने लगातार मेहनत की है, जिससे बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई।”
बिजली आपूर्ति में सुधार की योजनाएं
गांगुली ने बताया कि बिजली सप्लाई के दो प्रमुख पहलू हैं: ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, और दोनों में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के ट्रांसमिशन सिस्टम में महत्वपूर्ण काम हुआ है। इस साल जलपुरा और रबूपुरा में दो नए 220 केवी ग्रिड चालू किए गए हैं, जबकि एक 129 केवी ग्रिड लगभग तैयार है और जल्द ही चालू हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मार्च तक इकोटेक आर्ट और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली की कोई समस्या नहीं होगी।
कासना औद्योगिक क्षेत्र में सुधार
गांगुली ने बताया कि कासना औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या भी जल्द दूर होगी। इसके लिए दो नए ग्रिड को चालू करने की योजना है, जिससे क्षेत्र में उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
औद्योगिक क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान
पिछले साल साइड बी और साइड सी के यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की ओवरलोडिंग की समस्या सामने आई थी। इसके समाधान के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और तीन नए सब्सक्रिप्शन्स का कमीशन भी जल्द ही होगा। मार्च-अप्रैल 2024 तक पांच और सब्सक्रिप्शन्स जोड़े जाएंगे।
औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में सुधार
गांगुली ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जा रही हैं। IIA की मांग के अनुसार 11 केवी लाइनों को धीरे-धीरे भूमिगत किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में 60-65 प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्र भूमिगत हो जाएगा। इससे बिजली कटौती और बाधाओं की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
आने वाले वर्षों के लक्ष्य
बिजली विभाग ने भविष्य के लिए नए लक्ष्यों की घोषणा की है, जिनमें मुख्य रूप से दो बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया है: इंटरसेप्शन फ्रीक्वेंसी (बिजली कटौती की आवृत्ति) और इंटरसेप्शन डिस्ट्रीब्यूशन (कटौती की अवधि)। अगले पांच वर्षों में बिजली कटौती को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें हर साल 20-20 प्रतिशत कटौती कम करने का लक्ष्य रखा गया है। यह योजना उद्योगों के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।