टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट संयुक्त रूप से 11 से 13 नवंबर 2024 तक भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन करने जा रहे हैं। यह एक्सपो अनगिनत शैक्षिक अवसरों की खोज के लिए एक मंच के रूप में उभरेगा और शिक्षा प्रणाली के भविष्य को आकार देने के लिए सभी को सामूहिक रूप से एकत्रित करेगा। यह आयोजन शिक्षकों, छात्रों, नीति निर्माताओं और दूरदर्शियों को एक साथ लाएगा ताकि वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए शिक्षा संबंधी तरीकों की पुनर्कल्पना कर सके।
इसी संदर्भ में 22 अक्टूबर 2024 को GNIDA कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ACEO, GNIDA सुश्री प्रेरणा सिंह ने की। बैठक में गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के कई विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों और स्कूलों ने भाग लिया।
बैठक में डॉ. एच. चतुर्वेदी, चेयरपर्सन और डायरेक्टर जनरल, IILM यूनिवर्सिटी ने जून 2024 से चल रही तैयारियों की जानकारी दी। सुदीप सरकार, सीईओ, इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड ने आयोजन की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की। प्रेरणा सिंह, IAS, ACEO, GNIDA ने सभी शिक्षा हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मंच के उपयोग करने पर बल दिया।
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का उद्देश्य
इस एक्सपो का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर और एनसीआर को देश भर के छात्रों के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित करना है। इसमें प्रकाशकों को शैक्षिक सामग्री, संसाधन और नवाचार प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षा प्रणाली को समृद्ध किया जा सकेगा।
मुख्य विशेषताएं
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 की मुख्य विशेषताएं विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र, ज्ञान सत्र, कार्यशालाएँ और परामर्श सत्र, सफलता की कहानियाँ और विविध गतिविधियां आदि है। इस आयोजन का ध्यान स्कूल और उच्च शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ने, संस्थानों को भागीदारी के लाभों के बारे में जागरूक करने, और शिक्षक समुदायों से सरकारी पहलों और प्रतिष्ठित वक्ताओं के अनुभवों पर आधारित ज्ञान सत्रों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर रहेगा।
कई संस्थान इस आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं और छात्रों को नए शैक्षिक अवसरों से अवगत कराने के लिए तत्पर हैं। ACEO प्रेरणा सिंह ने इस आयोजन के माध्यम से प्रबंधन और शिक्षण समुदाय के लिए संभावित लाभों पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन को प्रेरित करना और एनसीआर को एक वैश्विक शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।