ग्रेटर नोएडा में बिल्डर की शिकायत पर लिफ्ट कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 अक्टूबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के एक बिल्डर ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी टीके एलीवेटर के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है।

एसडीएफ इंफ्राटेक के बिल्डर सुनील कुमार ने कंपनी के निदेशक अर्जुन बोहलर, मनीष मोहन, ज्ञान चंद्र मिश्रा और ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार पर 12.47 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। बिल्डर का कहना है कि कंपनी ने तीन प्रोजेक्ट्स में 65 लिफ्ट लगाने के लिए पैसे लिए, लेकिन 13 साल गुजरने के बावजूद 19 लिफ्ट नहीं लगाई गईं। बार-बार पूछने पर भी कंपनी ने काम शुरू नहीं किया।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कंपनी के तीन निदेशकों और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अधूरे काम को पूरा करने के लिए कहा, तो कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share