टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर, 2024): नौ दिनों से चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा का धरना मंगलवार को हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद समाप्त हो गया। किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन शुरू किया था।
किसान संगठनों ने बताया कि धरना हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए शुरू किया गया था, जिसमें किसानों के रोजगार और बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे डीएमआईसी, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, और हाइटेक सिटी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि अधिकारियों के साथ एक महीने के भीतर समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करने का आश्वासन दिया गया है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने इस धरने को आर-पार की लड़ाई करार दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने कहा कि किसानों ने प्रशासन की चुनौती को स्वीकार किया और 14 अक्टूबर से धरना शुरू किया, जिसमें धीरे-धीरे किसानों और संगठनों का समर्थन बढ़ता गया।
इस धरने में जय जवान जय किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, कृषक शक्ति, किसान एकता संघ, किसान संघर्ष समिति और किसान यूनियन जैसे कई संगठन शामिल थे।
प्रशासन ने सभी मुद्दों पर बैठक आयोजित कर लिखित आश्वासन दिया और समय सीमा के भीतर समाधान का वादा किया। हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद किसान नेताओं ने धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।