टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा के निवासियों ने प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों से पेड़ छटाई को लेकर शिकायत की, जिसे संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने छटाई का काम शुरू करवाया।
सेक्टर निवासी हरेन्द्र भाटी ने बताया कि उन्होंने कल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पेड़ छटाई की मशीन खराब होने की सूचना दी थी, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और मशीन को सही कराया।
उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को सेक्टर में जो स्ट्रीट लाइट पेड़ों में छुपी हुई थी, उनकी छटाई का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में 24 मीटर रोड, सर्विस रोड और सभी गलियों में पेड़ छटाई का कार्य कराया जाएगा।
हरेन्द्र भाटी ने प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।