पुलिस फायरिंग में बदमाश की मौत

उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 20 फरवरी, 2018 को प्रभारी एन्टी एक्सटोर्सन सेल थानाध्यक्ष बिसरख अजय शर्मा को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि बदमाशों के द्वारा मोबाईल पर वादी से दोबारा रूपये की माॅग की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस के द्वारा सिग्मा-4, 130 मीटर रोड़ सुपरटेक सीजर गोजचक्कर से करीब डाढा गोलचक्कर की तरफ कासना थाना क्षेत्र में बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशांे के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी। जब पुलिस टीम के द्वारा आत्मरक्षा के लिए गोेली चलायी गयी तो उसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसको ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया, जहाॅ पर डाॅक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक बदमाश की पहचान संजय पुत्र महावीर निवासी अमृतपुर कला थाना मधुबन जिला करनाल(हरियाणा) के रूप में हुयी है।

उक्त के सम्बन्ध मे मजिस्ट्रीयल जाॅच उप जिला मजिस्टेªट, सदर के द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उक्त घटना के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य, दस्तावेज या बयान देना चहाता है तो दिनाॅक 31 मार्च 2018 तक किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित अथवा मौखिक बयान करा सकता है।

Share