पार्क में पड़े नंगे तार ने ली सिपाही की जान, सेक्टरवासियों में अथॉरिटी के खिलाफ भारी रोष

कल रात ग्रेटर नौहडा के सेक्टर बीटा १ प्राधिकरण की लापरवाही से एक पुलिस सिपाही अनुज बटार जो पूर्व मंत्री व वर्तमान मे एमएलसी श्री नरेन्द्र सिंह भाटी की सुरक्षा मे तैनात था । जो कल रात खाना खाने के बाद रात क़रीब दस बजे के क़रीब बिस्मिल्ल पार्क मे टहलने के लिए निकला जहाँ पर प्राधिकरण के ठेकेदार की घोर लापरवाही से समरसीवर का नंगा तार बीचों बीच पड़ा हुआ था । जो रात मे दिखाई नहीं दे रहा था उसे नगे तार पर पैर उलझ जाने के कारण उसकी मौत हो गई । प्राधिकरण की इस घोर लापरवाही मे पुलिस के एक होनहार नौजवान सिपाही की जान चली गई । सैक्टर वासियों का कहना है प्राधिकरण मे बार बार शिकायत करने पर इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । और इसका ख़ामियाज़ा एक सिपाही को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा । सेक्टरवाशीयो मे प्राधिकरण के ख़िलाफ़ बहुत आक्रोश हे । आलोक नागर महासचिव बीटा १ ने बताया कि इसी विषय मे और प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर कल आरडबलूए बीटा १ के पदाधिकारी और सेक्टरवाशी प्राधिकरण मे जाकर सीईओ से मिलेंगे और उस अधिकारी के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की माँग करेंगे ।

Share