टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में महिला बंदियों ने करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद सभी महिला बंदियों ने चाँद देखकर अपने पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला।
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि जिला कारागार की ओर से सभी आवश्यक सामान जैसे पूजा सामग्री और व्रत का सामान प्रदान किया गया। साथ ही, जिन पति-पत्नी दोनों जेल में बंद हैं, उन्हें मिलवाने की व्यवस्था भी की गई, ताकि वे एक साथ चाँद को देख सकें और व्रत खोल सकें।
यह आयोजन बंदियों के लिए एक उत्सव के रूप में देखा गया, जो उन्हें परिवार के साथ जुड़े रहने और सामाजिक परंपराओं को निभाने का एक मौका प्रदान करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।