टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (21 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में SGA कल्चरल टीम द्वारा आयोजित करवा चौथ समारोह ने समाज में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस पवित्र त्योहार को संगीत, नृत्य और खेलों के साथ मनाते हुए दांपत्य जीवन की प्रेम की भावना को और मजबूत किया गया।
सेल्फी प्वाइंट पर कपल्स की रोमांटिक तस्वीरें, स्लो म्यूजिक पर ट्रेडिशनल कपल डांस, कपल्स के लिए रैंप वॉक, और विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। दिन भर के व्रत के बाद व्रती महिलाओं ने चांद का दीदार किया।
इस अवसर पर SGA कल्चरल टीम की प्रतिनिधि प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा, “करवा चौथ जैसे पवित्र त्योहार को यादगार बनाने का अवसर देने के लिए सभी निवासियों का आभार। हमारा उद्देश्य समाज को एक साथ लाना और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।”
SGA कल्चरल टीम की मुख्य सदस्य सुदेशना चक्रवर्ती ने बताया, “हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे जो समाज को एकजुट करते हैं और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हैं।”
इस आयोजन में SGA कल्चरल टीम के प्रमुख सदस्य पूजा झा, शिप्रा गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, सुदेशना चक्रवर्ती, मानवी त्यागी, रत्ना आर्या, कृष्णा, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।