एयरपोर्ट संचालन के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. ने एएआइ के साथ किया समझौता

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/03/2022): एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआइ ) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लिमिटेड के बीच एयर नेवीगेशन सर्विलांस को लेकर सोमवार को समझौता हुआ। दिल्ली में सोमवार को दोनों के अधिकारियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए कम्युनिकेशन, नेवीगेशन और सर्विलांस सिस्टम और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए यह समझौता किया गया है।

नोएडा एयरपोर्ट से 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत होगी। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य करा रही है। एयरपोर्ट संचालन के लिए सोमवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने नई दिल्ली में एएआइ के साथ एक समझौता किया। जिसमें विकासकर्ता कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफ शलैमैन ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर सीईओ क्रिस्टोफ शलैमैन ने कहा कि इससे घंटे किसी भी मौसम में विमान सेवाओं का संचालन संभव होगा।

एएआइ के सदस्य अनिल पाठक ने कहा कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहे नोएडा एयरपोर्ट को विमान संचालन में तकनीकी साझेदार बनने पर खुशी है।

Share