गौतमबुद्ध नगर में अक्टूबर माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (01 अक्टूबर 2024): उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) के निर्देशानुसार, जनपद गौतमबुद्ध नगर में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Special Communicable Disease Control Campaign) चलाया जाएगा। साथ ही 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान (Dastak Campaign) भी संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जनपदवासियों को संचारी रोगों (Communicable Diseases) से सुरक्षित रखना है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने आज इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-35, ग्राम मोरना, नोएडा से जागरूकता रैली (Awareness Rally) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में अधिकारियों, स्कूली छात्रों और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी को बताया कि संचारी रोगों के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है।

डीएम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वे अपने आसपास के लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा, “यदि कोई व्यक्ति संचारी रोग से प्रभावित है, तो हमें उसे तुरंत जिला अस्पताल (District Hospital) भेजकर उपचार कराना चाहिए।”

इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी, नोएडा विकास प्राधिकरण के छिड़काव (Spraying) और फागिंग (Fumigation) कर्मचारियों, शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारी और स्कूली छात्र शामिल हुए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह उत्तर प्रदेश शासन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान (Micro Plan) तैयार किया जाए।

जागरूकता रैली के दौरान, जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि जनपदवासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखा जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा (Dr. Sunil Kumar Sharma), अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित (Dr. Lalit), जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा (Shruti Kirti Verma) और सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

इस अभियान के माध्यम से जनपद में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाया जा सके और बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share