दादरी से बीजेपी प्रत्याशी मास्टर तेजपाल स िंह ने मारीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से क िया जनसंपर्क

दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने प्रचार की शरुआत दादरी और मारीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चलने वाले दैनिक यात्रियों से जनसंपर्क किया मास्टर तेजपाल ने सभी यात्रियों से वोट देने की अपील की। मारीपत रेलवे स्टेशन बैद्पुरा के नजदीक होने के कारण मास्टर जी को भारी जनसमर्थन मिला। बैद्पुरा मास्टर की कर्मभूमि है। मास्टर तेजपाल वर्तमान में बैद्पुरा स्थित श्री संत विनोबा इंटर कॉलेज में प्राधानाचार्य है। मारीपत रेलवे स्टेशन पर अधिकतर युवा ऐसे मिले जो मास्टर के कॉलेज से पढ़े हुए थे उन युवाओं में मास्टर जी के प्रति जबरदस्त उत्साह था। दादरी एवं मारीपत रेलवे स्टेशन के बाद मास्टर जी ने पियावली, सीदीपुर,खंगौडा, खुर्शेद्पुरा, घोड़ी बछेडा, चकरपुर, कैमराला, भोगपुर, रामगढ, बील अकबरपुर, आदि गांवों में जनसंपर्क किया तथा अपने लिए वोट मांगे। क्षेत्र के लोगो में मास्टर जी के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। मास्टर जी का स्वागत सभी जाति वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर किया। मास्टर जी ने सभी मतदाताओं से दादरी के सर्वांगीण विकास के लिए वोट देने के अपील की। मास्टर जी ने विकास के मुद्दे पर मतदाताओं से वोट मांगे । इस जनसंपर्क में जैविन्द्र गौतम प्रधान, प्रधान जगपाल जाटव, ऋषिपाल जाटव,देशराज जाटव, तिलकराम जाटव, रॉकी जाटव किरनपाल जाटव, रवि जाटव, विजय जाटव, अनुज जाटव, सतवीर जाटव, डालू, देशराज जाटव, ओमपाल जाटव, शोकीन, प्रेमवीर जाटव, श्रीनिवास जाटव, धर्मेन्द्र जाटव, गौरव जाटव, अख्तर खान, बीरबल जाटव, रूपचंद जाटव, भानुप्रताप, दीपक कुमार, अभय कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, गौरव तौमर, गौरव प्रताप, धनपाल सिंह,टीकाराम, संजय शर्मा, किशोरपाल, विजय शर्मा, मुन्नीराम, दीपकपाल, अनिल शर्मा, नितिन पाल, रुपेश शर्मा, ठाकुर अमित, नैतिक कसाना, रानू गौतम, रोहित सागर, वीरपाल शिसोदिया, वीरेश ठाकुर विजय भाटी, जगपाल भाटी, सुधेश नागर, राजपाल भाटी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share