लोकसभा चुनाव 2024: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा फेस-2 का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव 2024 को जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से गुरूवार को पुलिस कमिश्नर एवं जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में फूल मंडी नोएडा फेस-2 में सभी तैयारियों के दृष्टिगत संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर फूल मंडी नोएडा फेस-2 का निरीक्षण किया।

बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाए ताकि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक के उपरांत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने फूल मंडी नोएडा फेस-2 में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष, मीडिया कक्ष, अधिकारी कक्ष एवं कर्मचारी कक्ष के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं ससमय दुरुस्त कर ली जाए एवं अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा राजनैतिक दलों के अभ्यर्थीयों तथा मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण तथा जमा करने के लिए निर्धारित स्थल के अलावा पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान का भी अवलोकन किया।

बैठक में एडीसीपी बबलू कुमार, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन डा नितिन मदान, अपर जिला अधिकारी बच्चू सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिति, डीसीपी साइबर/नार्कोटिक्स राम बदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव, एसीपी ट्रैफिक ग्रेटर नोएडा पवन कुमार एवं पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share