योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ | UPITS 2nd Edition

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 सितंबर 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (Uttar Pradesh International Trade Show) के द्वितीय संस्करण का भव्य आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित यह पांच दिवसीय आयोजन आज यानी 25 सितंबर से शुरू हो रहा है। बुधवार को यूपीआईटीएस के द्वितीय संस्करण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice president Jagdeep Dhankhar) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) , औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी'(Nand Gopal Gupta, Nandi) एमएसएमई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राकेश सचान (Rakesh Sachan), लोकसभा सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉक्टर महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) सहित कई अन्य गण मान्य अतिथि उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विषय में क्या कहूं, इस राज्य के लिए ये गेम चेंजर हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में डायनेमिक गवर्नेंस दिया है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 24 * 7 कार्य करने वाली सरकार है।

उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण का उद्घाटन भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने किया और द्वितीय संस्करण के उद्घाटन का सौभाग्य मुझे मिला जो मेरे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत विश्व का सबसे विकसित राष्ट्रों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि UPITS ना केवल उद्यमियों के लिए बल्कि कारीगरों और प्रदेशवासियों के लिए भी एक व्यापक अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन के पार्टनर देश वियतनाम का भी धन्यवाद किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वियतनाम की 435 बिलियन डॉलर की जीडीपी दुनिया को आकर्षित करती है।

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि मैं वियतनाम को यह आश्वस्त करता हूं और बताना चाहता हूं कि आप सही समय पर सही स्थान पर हैं। उन्होंने भारत और वियतनाम के बीच गहरे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने वियतनाम के ऐतिहासिक विरासत एवं धरोहरों का उल्लेख करते हुए कहा कि साउथ एशिया में जिस तरह वियतनाम ऐतिहासिक विरासतों एवं धरोहरों से परिपूर्ण है, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश भारत में ऐतिहासिक धरोहरों एवं विरासतों से परिपूर्ण है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैंने देखा है कि भारतीय इंस्ट्रूमेंट और वियतनाम के इंस्ट्रूमेंट में काफी समानता है। और यह भारत और वियतनाम के बीच एक नेचुरल पार्टनरशिप है। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने अपने संबोधन के दौरान G- 20 की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि G – 20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुखता एवं प्रखरता से साउथ एशिया के देश उनकी समस्याओं और आर्थिक चुनौतियों का मुद्दा उठाया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के विषय में उल्लेख करते हुए कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि खास बात है कि यह कार्य बिना किसी भ्रष्टाचार के आरोपों के बिना किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि UPITS की सफलता उत्तर प्रदेश के विकास के लिए एक माइलस्टोन साबित होगा उत्तर प्रदेश भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है। सेमिकॉन इंडिया 2024 का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करने की बात कही है। वेदों का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे वेदों में ज्ञान का भंडार है 5000 वर्ष पुरानी हमारी सभ्यता संस्कृति और विरासत है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यशैली का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इन्होंने प्रदेश में 360 डिग्री बदलाव किया है जो आसान नहीं होता। आज प्रदेश में सरकार की सक्रियता दुरुस्त कानून व्यवस्था एवं सुविधाजनक योजनाओं के कारण उत्तर प्रदेश व्यापारियों एवं उद्यमियों का सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज नए हवाई अड्डा निर्माण किया जा रहा है। 2 से 3 वर्ष के भीतर 28 हाईवे 12 रेलवे ट्रैक यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तृतीय कार्यालय ऐतिहासिक होने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि इन सबका लाभ निश्चित रूप से देश को मिलेगा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक मोबेलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन, स्पेस… आदि।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश में दुरुस्त कानून व्यवस्था स्थापित कर ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में भी औद्योगिक विकास किए जाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कार्य किए हैं।

अपने संबोधन के आखिरी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 2027 तक उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बन जाएगा। आगामी प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी का निर्माण निश्चित रूप से प्रदेश को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाएगा। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है। आजादी की शताब्दी महोत्सव तक निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश भारत का उत्तम प्रदेश बन जाएगा।

बता दें कि 25-29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share