Greater Noida: सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर दो व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अगस्त 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना दो व्यक्तियों को भारी पड़ गया। बता दें कि बुधवार को थाना बीटा-2 (Police Station Beta-2) क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा एमआरएफ का निर्माण कार्य कर चल रहा है , जहां दो व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर काम रूकवा दिया। वहीं पुलिस ने सरकारी काम में बांधा उत्पन्न करने वाले दोनो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार (ADCP Greater Noida Ashok Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा एमआरएफ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य को रूकवाने के लिये अक्षित शर्मा निवासी मिलक लच्छी व हिमांशु वशिष्ठ निवासी ककौड जिला बुलंदशहर ने कार्य को रूकवाने का प्रयास किया गया। अथॉरिटी के कर्मचारियों द्वारा इन्हे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन ये लोग नही माने व इनके द्वारा अपने उपर तेल छिडक लिया गया। स्थानीय पुलिस व अथॉरिटी कर्मचारियों द्वारा इनको हटाया गया।दोनो व्यक्तियों की उक्त स्थान पर न कोई जमीन अधिग्रहित की गयी है न ही किसी सोसायटी में इनका निवास है। ये साजिश के तहत यहां आये थे, राजकीय कार्य रूकवाने की कोशिश की गयी है। इनका ज्ञापन ले लिया गया है। शांति व्यवस्था स्थापित है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दोनो व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share