Greater Noida: राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अगस्त 2024): राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के अंतर्गत स्कूली बच्चों की हॉकी प्रतियोगिता (Hockey Competition) का शुभारंभ आज बुधवार को एस्टर पब्लिक स्कूल, डेल्टा, 2 में राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनिल चौधरी (National Hockey Player Anil Chaudhary) व राष्ट्रीय हॉकी अंपायर टी पी सिंह (National hockey umpire T P Singh) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ।

प्रतियोगिता का आयोजन गौतमबुद्ध नगर हॉकी एसोसिएशन (Gautam Buddha Nagar Hockey Association) के तत्वाधान में हो रहा है। जिला खेल कार्यालय का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। हॉकी एसोसिएशन के महासचिव, सरदार मनजीत सिंह के अनुसार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह, विधायक, जेवर‌ (Dhirendra Singh, MLA, Jewar) होंगे। जबकि रोमियो जेम्स, पूर्व हॉकी ओलंपियन खिलाड़ी विशेष अतिथि के साथ कई राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व खेल से जुड़ी प्रमुख हस्तियां शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल व सम्मान समारोह प्रातः10:30 बजे होगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share