GL Bajaj में एक दिवसीय उद्यमी वार्ता सत्र का आयोजन

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंक्यूबेशन में एक दिवसीय उद्यमी वार्ता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजीडीटीयूडब्ल्यू (अन्वेषण फाउंडेशन) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉo वीoकेo अरोरा,वेल बुक मैनेजमेंट प्राo लिo के अमित कुमार ने भाग लिया। इस वार्ता सत्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसरों की खोज करना था। सभी उद्यमीयों ने तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नवीनतम और महत्वपूर्ण तकनीकों, उत्पादों और समाधानों को प्रस्तुत किया और सेंटर के विशेषज्ञों और अन्य उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जिससे उन्हें मूल्यवान सुझाव और सहयोग प्राप्त हुए। जीएल बजाज शिक्षण समूह के सीईओ कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंक्यूबेशन डीएसटी, एमएसएमई और स्टार्टअप इन यूपी द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसमें इन स्टार्टअप्स को अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साथ विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिला। जिससे उन्हें अपने विचारों को विकसित करने के लिए आवश्यक समर्थन और दिशा मिली।

जीएलबीसीआरआई के सलाहकार डॉo एसoपीo मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सफल आयोजन ने सेंटर की नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को पुनः दर्शाया है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान नए उद्यमियों को सशक्त बनाता है और देश की आर्थिक और तकनीकी विकास में अपना योगदान दे रहा है। डॉo पूर्णेंदु शेखर पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। जीवश गुप्ता और आकाश निगम ने अथिति और प्रतिभागियों का स्वागत किया।इस दौरान मालीकाका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से अभिषेक अग्रवाल, यूथ बज़ एजुकॉम एलएलपी से मोहित कुमार शर्मा, बैंडिज टेक्नोज प्राo लिo से निर्मेश कुमार, एथोर प्राइवेट लिमिटेड से नवीन कुमार, जीलोनी एयर प्यूरीफायर एंड कंडीशनर प्राo लिo से पवन कुमार, रत्न वीणा प्रोडक्शन प्राo लि से निलेश मिश्रा, ब्लेंडमेस्ट टेक्नोलॉजीज़ प्राo लिo से शिवम राजपूत, डेंटिशील्ड प्राo लिo से डॉo मालविका उपाध्याय, विश्वकसेनाह हर्ब्स एंड अरोमैटिक प्राo लिo से कृष्ण गोपाल, प्रोवाइडर ऐप से अवदेश, बीबी डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड से देवेंद्र सिंह, बैंडिज टेक्नोज से निर्मेश कुमार, जीo सिस्टम्स से आशीष कुशवाहा आदि इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप्स उद्यमी में शामिल हुए।

Share