हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 अगस्त 2024): शुक्रवार, 9 अगस्त को भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” को लेकर पत्रकार वार्ता एवं हर घर तिरंगा को लेकर बैठक का भी आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया उपस्थित रहे।‌

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी देशवासियों के साथ मिलकर देश भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे है। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार भाजपा युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा में 11, 12 और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहा है। जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधि मंत्री सांसद, विधायक, मेयर, चेयरमैन, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत, सदस्य ब्लॉक प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष सभी तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में लगेंगे।

आगे सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि 12,13,14 को महापुरुष की प्रीतिमा पर स्वछता अभियान चलाकर माल्यार्पण करेंगे। 15 अगस्त से पहले हर घर तक तिरंगा पहुँचें कार्यकर्ता उसका कार्य करेंगे 13 ,14,15 में प्रत्येक विधानसभा युवा मोर्चा द्वारा बाईक तिरंगा यात्रा का आयोजन ट्रैफिक प्रोटोकॉल के द्वारा किया जायेगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन और संगोष्ठी के बाद मोन जुलूस निकालते हुए कार्यक्रम समापन करेंगे।

जिलाध्यक्ष गज़ेन्द्र मावी ने कहा कि हर घर तिरंगा को लेकर संगठन के युवा मोर्चा महिला मोर्चा किसान मोर्चा ओबीसी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं प्रत्येक सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक बूथ प्रभारी बूथ अध्यक्ष तक कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है।प्रत्येक मंडल पर बैठक कर गाँव शहर में हर घर तिरंगा लगे उसके लिये कार्यकर्ता जन जन तक पहुँचेगें।

इस अवसर पर मुख्यरूप से हर घर तिरंगा संयोजक योगेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवओम शर्मा, युवा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप, दादरी ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, सुनील भाटी, राहुल पंडित, गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर, रजनी तोमर, पंकज रावल, सचिन शर्मा, वरुण, धवन, इन्द्र नागर, विजय रावल, इंदरजीत टाइगर, महेश शर्मा, मनोज भाटी, संजय भाटी, विचित्र तोमर, विकाश चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share