टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03 अगस्त 2024): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2024 (India International Hospitality Expo 2024) के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार ( Dr Rakesh Kumar) द्वारा किए गए कार्यों की खूब सराहना की।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, हस्तशिल्प एवं क्राफ्ट में आज हमारा देश विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। इसमें अनेकों लोगों की भूमिका है, अनेकों लोगों के श्रम के कारण आज हम विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। ऐसे कई लोग हैं जो पीढ़ियों से हस्तशिल्प के लिए कार्य कर रहे हैं, परंतु समग्र रूप से इस क्षेत्र में हिंदुस्तान के क्राफ्ट एवं हस्तशिल्प को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में जिस व्यक्ति की सबसे बड़ी भूमिका रही है वह राकेश कुमार जी की रही है।
आगे उन्होंने कहा कि, यदि डॉक्टर राकेश कुमार जैसा व्यक्ति किसी क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें तो भविष्य में वह क्षेत्र आगे जाकर फल फूल सकेगा। मैं (गजेंद्र सिंह शेखावत) डॉक्टर राकेश कुमार का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने इस एक्सपो का आयोजन किया। मेरा इस परिसर में कई बार आना हुआ है और जब भी आता हूं तो इस परिसर में कुछ नया देखने को मिलता है। डॉ राकेश कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय एवं अति प्रशंसनीय हैं।
आपको बता दें कि इंडिया एक्सपो मार्ट में 3-6 अगस्त 2024 के बीच इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। हॉस्पिटैलिटी जगत से जुड़े तमाम दिग्गज लोग इस खास कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। IHE 2024 में 1000 से अधिक प्रदर्शक और 20,000 से अधिक बी2बी खरीददार शिरकत कर रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।