सीएम के एडवाइजर अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा किया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 अगस्त 2024): शनिवार, 3 अगस्त को अवनीश अवस्थी, एडवाइजर, सीएम, उत्तर प्रदेश (Avneesh Awasthi) एवं जीएन सिंह, एडवाइज़र, सीएम, उत्तर प्रदेश (GN Singh) ने डिलॉइट कंसलटेंट (Deloitte Consultants) के प्रतिनिधियों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) में भारत सरकार (Indian government) के सहयोग से स्थापित की जा रही उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की महत्वाकांक्षी परियोजना मेडिकल डिवाइस पार्क(Medical Devices Park) के विकास कार्यों की समीक्षा की।

यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह (Kapil Singh, ACEO) व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया (OSD Shailendra Bhatia) ने प्राधिकरण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को प्रस्तुत किया। विशेषकर मेडिकल डिवाइस पार्क में किए जा रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया।

 

जिसके बाद जीएन सिंह ने सुझाव दिया कि फ़ूड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारी को अभी से प्राधिकरण द्वारा अपने साथ जोड़ना चाहिए। फार्च्यून 500 कंपनियों को पत्र भेजकर एमडीपी में इन्वेस्टमेंट व कंपनी स्थापित करने के लिए अनुरोध किया जाये तथा उनके साथ लगातार संपर्क बनाया जाये।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण द्वारा जारी नई मेडिकल डिवाइस पार्क की योजना से भी अवगत कराया गया तथा साथ ही एमडीपी के अन्तर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों को दिये जाने वाले विभिन्न इनसेंटिव्स के बारे में भी बताया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क की एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर 28 में एमडीपी पार्क में ही स्थापित किया जा रहा है। इस हेतु एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति भी की जा चुकी है साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित हो रही कंपनियों के प्रतिनिधियों धरम देव चौधरी एमडी M/s Avience Biomedicals Pvt Ltd, manufacturing of Biochemistry, Electrolyte and Ultra Analyser व शरद जैन, एमडी M/s. Q-LineBiotech / Krish Biomedicals manufacturer of Refrigrator and freezers for Pharma Industry/ automated external defibrillator oxygon concentrator से भी मुलाक़ात की गयी तथा उनसे स्थापित की जा रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी।

उक्त दोनों कंपनियों के मालिकों द्वारा द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित की जा रही मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह (CEO Dr. Arun Veer Singh) का आभार व्यक्त किया तथा डॉ सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता की सराहना भी की।

प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुतीकरण के पश्चात डेलीगेशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर 28 में प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही अवस्थापन सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। अवस्थी तथा जीएन सिंह द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र स्थापित व फंक्शनल सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया। कंपनी के अधिकारी अमित त्यागी द्वारा कंपनी की विशेषताओं व प्रोडक्ट की जानकारी से अवगत कराया।

उक्त बैठक व निरीक्षण में प्राधिकरण की तरफ़ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह व विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share