GL Bajaj में पीजीडीएम विभाग के छात्रों के लिए “कॉर्पोरेट अपेक्षाओं” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग के बैच 2024 से 26 के छात्रों के लिए “कॉर्पोरेट अपेक्षाओं” पर एक दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नॉर्थ डाबर इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड अमित जावर ने भाग लेकर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता और असफलता सिक्के के दो पहलू हैं, असफलता से हार नहीं माननी चाहिए। एक अच्छे करियर के लिए अभ्यास, धैर्य, दृढ़ता और जुनून को जीवन में अपनाना चाहिए किसी भी उद्योग में संचार कौशल, व्यावहारिक कौशल और व्यवसाय लेखन कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक व्यावसायिक कौशल इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट विकसित करें, नेटवर्क बनाएँ, प्रोफेसरों का मार्गदर्शन लें। विभाग की निदेशक डॉ सपना राकेश ने कहा कि छात्रों के लिए ग्रेड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिये ईमानदारी से प्रयास करें और कभी हार न मानने का नजरिया बनाएं। अगर इच्छाशक्ति है तो आप निश्चित रूप से अपना रास्ता खोज लेंगे संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

Share