टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 जुलाई 2024): ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है कि। बता दें एक गांव कैलाशपुर में मां के साथ घर में गए दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से एक बच्चे ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया और वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कैलाशपुर गांव में दो सगे भाई अपनी मां के साथ खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान दोनों बच्चे वहां स्थित एक बिजली के खम्भे के पास खेलने लगे और तभी अचानक से बिजली के खम्भे में जोरदार करंट आ गया और दोनों बच्चे करंट का शिकार हो गए। करंट से छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई और बड़े भाई भी करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार बिजली के खंभों और तारों की जर्जर हालत के बारे में सूचित गया, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और समय रहते ध्यान दिया होता है तो दर्दनाक हादसा ना हुआ होता।
इस हादसे के बाद प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा ना हो।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।