पीआरवी पुलिस कर्मियों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति की बचाई जान, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 मई 2024): पीआरवी पुलिस कर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति की जान बचाई है। बता दें कि थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में जहरीले पदार्थ खा लिया। वहीं मौके पर पहुंचकर पीआरवी पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया और उसकी जान बचाई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार को समय 21.05 बजे थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत कॉलर द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मेरे घर में रह रहे किरायेदार ने मच्छर मारने की दवाई खा ली है। उक्त सूचना पर पीआरवी 1867 कर्मियो के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण मच्छर मारने वाली दवाई का सेवन कर लिया है। पीआरवी कर्मियो द्वारा घायल को पीआरवी की सहायता से नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु सम्बंधित को सूचना दी गयी। उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाई की सराहना करते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share