भाकियू गौतमबुद्ध नगर ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 मई 2024): बुधवार, 15 मई को किसानों के मसीहा और नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के धरना स्थल जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे सुबह 8:00 बजे हवन कराया गया।

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को आदर्श मानते हुए आज 13 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। सभी किसान भाई एवं पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।

 

नलगढा के सरदार भाइयों सरदार मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, महेंद्र पाल सिंह, योगेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, मीठे जल शरबत का वितरण किया और भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया एडीएम नितिन मदान एवं एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार, एसीपी सुशील कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण करते हुए संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा वृक्षारोपण रक्तदान शिविर एवं शरबत वितरण कार्यक्रम की सरहाना करते हुए धन्यवाद दिया और बताया कि हम सभी को जल जंगल जमीन और पर्यावरण को बचाने का सभी किसान भाइयों ने संकल्प लिया।

इस मौके पर चौकी इंचार्ज सचिन कुमार ज्वाला सिंह, सरदार मंजीत सिंह, रोबिन नागर, मटरू नागर, राजे प्रधान, सुनील प्रधान, अनित कसाना, हरेंद्र भाटी, टीपी सिंह, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, संदीप खटाना, सोनू, गजेंद्र प्रधान, जीते गुर्जर, प्रीतम सिंह, रतिराम शर्मा, सोनू भाटी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share