गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने दी मतदान संबंधी कई अहम जानकारी, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 अप्रैल 2024): गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 26 अप्रैल को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की तीन विधानसभा (61-नोएडा, 62-दादरी एवं 63-जेवर) में मतदान प्रस्तावित है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा पुलिस की सुगमता के लिए “ई-सम्पर्क नोएडा पुलिस ऐप” तैयार किया गया है, जो निर्वाचन में लगे समस्त पुलिस बल को निम्नानुसार कर्तव्य पालन में सहायक होगा।

1-उद्देश्य

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पोलिंग बूथवार सम्पर्क में मददगार।

विधानसभा एवं बूथवार संभ्रान्त व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर खोजने की सुविधा।

जैसे- BLO, जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट का नाम, जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी का नाम, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर, ग्राम प्रधान/पार्षद का नाम आदि।

गूगल मैप के माध्यम से मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सुविधा।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त करने में सुविधा।

चुनाव से सम्बन्धित समस्त अभिलेख प्राप्त करने में सुविधा।

 

2-प्रक्रिया

(1)नोएडा पुलिस कॉलर ऐप e-sampark Noida Police App नाम से प्रदर्शित होगा।

(2)ऐप को ओपन करने के पश्चात बूथवार सम्पर्क, पुलिस सम्पर्क, प्रशासनिक सम्पर्क व अतिरिक्त दस्तावेज बटन पर क्लिक करें।

(3)बूथवार सम्पर्क बटन पर क्लिक करने के पश्चात अगला पेज ओपन होगा, जिसमें Dist Name, विधान सभा व Booth No भरकर View Details पर क्लिक कर निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते है-

मतदान केन्द्र का नाम
ट्रैक लोकेशन
मतदान केन्द्रो पर बूथों की संख्या
मतदान केन्द्र पर बूथ नम्बर
थाना का नाम
सीयूजी मोबाइल नम्बर
थाना लोकेशन
चौकी का नाम
चौकी प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर
ग्राम प्रधान/पार्षद का नाम
मतदान केन्द्र के पास के 5-5 व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नम्बर
बी.एल.ओ का नाम व नम्बर
संवेदनशीलता की श्रेणी
जोन नम्बर
सेक्टर की संख्या
जोनल मजिस्ट्रेट का नाम व मोबाइल नम्बर
सेक्टर मजिस्ट्रेट का नाम व मोबाइल नम्बर
जोनल पुलिस अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर
सेक्टर पुलिस अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर
वल्नरेबिल व्यक्ति का नाम एवं नम्बर
Troublemaker
मतदान केन्द्र पर पहुंचने हेतु ट्रैक लोकेशन लिंक पर क्लिक कर मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सहायता।

3-पुलिस सम्पर्क-

अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर।
थाना प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर
चौकी प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर

4-प्रशासनिक सम्पर्क

जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर।

5- अतिरिक्त दस्तावेज

पुलिस अधिकारी के लिए निर्वाचन आयोग की हैंडबुक।
सेक्टर एवं जोनल ऑफिसर का विवरण।
बूथ ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल का विवरण।
लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल का विवरण।
चुनाव ड्यूटी पुस्तिका-2024
सी0ए0पी0एफ0 ड्यूटी विवरण।
सीएपीएफ व पुलिस बल के ठहरने का विवरण।
एफएसटी/एसएसटी में नियुक्त पुलिस बल का विवरण।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share